रुबरु इण्डिया
रुबरु इण्डिया

मेरठ में 6 साल की बच्ची ने घर घर जाकर मोमबत्तियां बांटी,जहां चीन कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने कालचक्र में घेर लिया है और अभी वायरस पूरे विश्व में महामारी का रूप ले चुका है इस बीच हमारे देश के प्रधानमंत्री इस महामारी को रोकने के लिए तरह रह के कदम उठा रहे हैं लगातार लोगों से अपील कर रहे हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें यहां तक उन्होंने लोग डाउन की भी घोषणा कर दी थी इसी बीच हमारे देश के प्रधानमंत्री ने 5 तारीख को रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए सभी देशवासियों से अपील की है की वह अपने अपने घरों की लाइट बंद करके दीया या मोमबत्ती जलायें वही मेरठ से एक अनोखी तस्वीर सामने आ रही है जो निश्चित तौर से मानवता का प्रतीक है मेरठ मैं एक 6 साल की छोटी बच्ची अंजलि लोगों के घर-घर जाकर उनको मोमबत्तियां दे रही है और साथ में लोगों से अपील भी कर रही है कि वह अपने अपने घरों में रात 9:00 बजे मोमबत्तियां जलाएं ओर कोरोना इस बच्ची की इस सराहनीय कार्य को देखकर लोग बहुत खुस हुए

Facebook Comments