मशहूर उद्योगपति अतहर खां ने कानपुर से भेजवाया दो सौ जरूरतमंदों के लिए दस दिनों के लिए राशन बैग, रात के अंधेरे मे पहुँचा ग्रामीणों में खाद्य सामाग्री का बैग।

ट्रेनरी व्यवसायी अतहर खां ने अपने समधी समाजसेवी पप्पू रिजवान के हांथों सरकंडे डीह व शाहपुर में भेजवाया दैनिक जरूरतों के सामान।

सरकंडे डीह मे तनवीर खान व जावेद खान तो शाहपुर मे बीडीसी नियाज के द्वारा जरूरतमंदों के घरो पहुँचाया गया राशन बैग, कानपुर के मशहूर उद्योगपति अतहर खां किसी परिचय के मोहताज नही हैं ।ट्रेनरी व्यवसायी अतहर खां ने अपने समधी समाजसेवी पप्पू रिजवान के द्वारा बीती रात सरकंडे डीह व शाहपुर गांवों में रात के अंधेरे में जरूरतमंदों को दस दिन की रसद सामाग्री पहुँचाने का काम किया ।सरकंडे डीह में तनवीर खान व जावेद खान के साथ तो शाहपुर में बीडीसी नियाज़ के साथ लोगों के दरवाजे पर राशन रखवाया गया ।साथ ही राशन बैग में समाजसेवी पप्पू रिजवान की तरफ से मास्क भी रखवाया गया तथा जो ग्रामीण मौके पर मिला उसे मास्क पहनाया भी गया दूरभाष पर उद्योगपति अतहर खान ने बताया की लाकडाउन के कारण गृह जनपद आना संभव नही हुआ जिसके वजह से मैने(रिश्तेदार) पप्पू रिजवान के हांथों बंटवाने का प्रयास किया ।हलाकि श्री खां ने बताया की कानपुर में भी जरूरतमंदों की सेवा अनवरत चल रही हैं ।

Facebook Comments