मुंडाली थाना क्षेत्र के गढ़ मेरठ रोड पर सिसौली में भैसा बुग्गी की एम्बुलेंस से टक्कर लगने से दो किसान घायल हो गए, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है , मुंडाली थाना क्षेत्र के सिसौली में एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस बिना किसी मरीज के हूटर बजाती जा रही थी, तेज रफ़्तार होने के कारण एम्बुलेंस चालक उसको नियंत्रित नहीं कर पाया और गेंहू से लदी भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से एंबुलेंस व भैसा बुग्गी मौके पर ही पलट गई, जिससे दोनों किसान युवक बुग्गी के नीचे दबकर घायल हो गए, जिन्हे आसपास के लोगों ने बुग्गी के नीचे से निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया ।

Facebook Comments