अलीगढ़ में भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे हुई फायरिंग और पथराव, महिला समेत करीब चार लोग हुए घायल, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, थाना विजयगढ़ के गाँव दीपपुर की घटना।

-अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ के गांव दीपपुर में बिजली के खंभे से भैंस बांधने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। मामले ने इतना तूल पकड़ लिया कि हाथापाई हो गई और पथराव होने लगा, लाठी डंडे निकल आए एक दूसरे पर खूब बरसाए। उसके बाद कई राउंड फायरिंग भी हुई। घटना की सूचना पर जब तक पुलिस पहुंची तब तक महिला समेत करीब 4 लोग घायल हो गए। किसी के गोली लगी तो कोई लाठी-डंडों से और पथराव में घायल हुआ है। यह विवाद शिवकुमार और उदयवीर दोनों पक्षों के बीच हुआ था। फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है और तहरीर के आधार पर कार्यवाही की बात की जा रही है।

-घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी देहात अतुल शर्मा ने बताया थाना विजयगढ़ के दीपपुर में दो पक्षों के बीच भैंस बांधने के लिए का विवाद हुआ है। कुछ लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments