शारदा एक्सपोर्ट में लगी आग हजारों का माल जलकर खाक

परतापुर के गंगोल रोड स्थित सारदा एक्सपोर्ट कंपनी में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू ।

दरअसल रविवार सुबह परतापुर गंगोल रोड स्थित सारदा एक्सपोर्ट कंपनी में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई जिसमें गोदाम में रखा लाखों का कच्चा माल और धागा जलकर खाक हो गया सूचना के बाद मौके पर पहुंची परतापुर घंटाघर पुलिस लाइन फायर स्टेशन की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू एफएसओ परतापुर शान्तनु यादव ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है वही गोदाम में रखा 80 परसेंट माल बचा लिया गया है

शारदा एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग में फंसे बेजुबान पक्षी कबूतर को बचाने के लिए आग में कूदा फायर कर्मी जहां आज कोरोना काल में मानव मानव के लिए घातक साबित हो रहा है वही मानवता का परिचय देते हुए परतापुर के फायर कर्मी प्रवीण कुमार ने सारदा एक्सपोर्ट कंपनी में लगी आग में फंसे बेजुबान पक्षी को बचाने के लिए आग में कूद कर जान की बाजी लगा दी और बेजुबान पक्षी कबूतर और उसे घोसले को बचा लिया मामूली रूप से झुलसे कबूतर को तुरंत प्रवीण कुमार ने बाहर निकाल कर पानी पिलाया और उसके घोसले के साथ उसे सुरक्षित जगह छोड़ दिया फायर कर्मी परवीन कुमार की इस मानवता को देख कर कंपनी में काम कर रहे हर व्यक्ति ने उनकी तारीफ की

Facebook Comments