प्रतापगढ़। रविवार सुबह 9 बजे करीब प्रेम नगर के पास जफरा पुर मोड़ पर अचानक तेज रफ़्तार से गाडी चलाने पर कंट्रोल खो देने पर पति पत्नी गिर गए, प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार गाडी चालक तेज स्पीड मे था, और मोड़ के पास अचानक एक बकरी आ गयी उसको बचाने के चक्कर मे गाडी चालक पत्नी सहित गिर गया और उसको काफ़ी छोटे आयी, घटना की जानकारी को 112 पर दे दी गयी, और एम्बुलेंस बुलाकर घायल को जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया, बताया जा रहा था की दम्पति लालगंज से अपनी बेटी के घर से बर्थडे पार्टी से लौट कर लम्भुआ, सुल्तान पुर जा रहे थे ,
रूबरू इंडिया न्यूज़ -मुकेश दूबे
Facebook Comments






