लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव होने वाला है जिसको लेकर सरकार के तरफ से कई तरह के फैसले लगातार लिए जा रहे हैं। योगी सरकार द्वारा इसकी तैयारियों में इजाफा कर दिया गया है और जल्द ही इसके लिए पूरी तैयारी भी कर ली जाएगी।

खबर के अनुसार योगी सरकार राज्य में ग्राम प्रधान और बीडीसी चुनाव 31 मार्च से पहले करवा सकती है। इसको लेकर लखनऊ में प्रदेश के सभी डीपीआरओ को बुलाए गए हैं। बता दें की उत्तर प्रदेश में 31 मार्च से पहले चुनाव कराने की रणनीति बन रही है। आपको बता दें कि 31 दिसंबर से पहले ही इसकी सूची भी तैयार कर ली जाएगी जैसे पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के विभिन्न वार्डों की इत्यादि।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों का कार्य काल समाप्त हो जाएगा। इसीलिए सरकार भी इसके लिए काफी तेजी से तैयारी कर रही है ताकि इसमे किसी तरह से ताखीर न हो सके।

Facebook Comments