“मंत्री नन्दी ने दी करेली के लोगों को दी इंटरलॉकिंग और सीसी रोड की सौगात”
विधायक निधि से हुए कार्यों का किया लोकार्पण
करेली एरिया में किया भ्रमण

उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री व शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को करेली के लोगों को विकास कार्यों की सौगात दी। मंत्री नन्दी ने प्रयागराज की महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी की मौजूदगी में विधायक निधि से कराए गए कार्य नाली, सीसी रोड, इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया। करेली एरिया में रह रहे बूथ अध्यक्षों, सेक्टर संयोजकों और व्यापारियों से उनके घर जाकर मुलाकात की। लोगों को समस्याएं जानी।
जीटीबी नगर करेली में रतन दीप मिश्रा, बृजेश कुमार केसरवानी, अकरम भाई, जाहिद अहमदी, डॉ रियाज मोहम्मद, दीप द्विवेदी, विजय सिंह के आवास पर जाकर उनके परिजनों व आस पास के लोगों से मुलाकात की। लोगों की समस्याएं जानी। इस दौरान भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, मंडल अध्यक्ष मीरापुर रणविजय सिंह, मनोज गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय कुशवाहा, विनोद निषाद, संजय निषाद, विवेक शुक्ला, योगेंद्र कुशवाहा, संजीव केसरवानी, सिर्वाचन पांडेय आदि मौजूद रहे।

विधायक निधि से हुए इन कार्यों का हुआ लोकार्पण –
1- शम्स नगर करेलाबाद में इंटरलॉकिंग एवं नाली निर्माण का कार्य 2.20 लाख,
2- करेली अलीनगर में इंटरलॉकिंग का कार्य 5.03 लाख,
3- करेली जमीन नगर में नाली, सीसी रोड एवं सुरक्षा गेट का निर्माण कार्य 5.03 लाख,
4- बाबा जी का बाग में इंटरलॉकिंग का कार्य 5.00 लाख

sabir ali repoter

Facebook Comments