कोरोना की वजह से एविएशन कंपनियों को पिछले साल बहुत घाटा हुआ है। इतना ही नहीं अब लोग हवाई सफर करने से भी कतरा रहे हैं। ऐसे में लोगों को लुभाने के लिए एविएशन कंपनियों ने भी न्यू इयर सेल शुरु कर दिया है। भारत की सबसे बड़ी डमेस्टिक एयरलाइन IndiGo महज 877 रुपए में हवाई सफर का मौका दे रही है। इसके अलावा स्पाइसजेट भी 899 रुपए हवाई सफर का मौका दे रही है। हालांकि इसके लिए आपको 17 जनवरी तक अपनी टिकट बुक करनी होगी।इस दौरान बुकिंग की गई टिकट पर 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक यात्रा की जा सकती है।कंपनी का यह सेल केवल 3 दिनों के लिए ही है।
877 रुपए में हवाई सफर
इंडिगो एयरलाइंस के मुताबिक, कंपनी दिल्ली से चंडीगढ़ तक यात्रा के लिए आपसे 877 रुपए लेगी। इसके अलावा अन्य रूट्स की बात करें तो दिल्ली-जयपुर की यात्रा आप महज 999 रुपए में कर सकते हैं। दिल्ली-अमृतसर की यात्रा 1099 रुपए में की जा सकती है।
इसी तरह दिल्ली से पटना का किराया 2077 रुपए, दिल्ली-गोरखपुर का किराया 2278 रुपए, ल्ली-वाराणसी का किराया 1578 रुपए, दिल्ली-कोलकाता का किराया 2480 रुपए, दिल्ली-मुंबई का किराया 2577 रुपए, दिल्ली-गोवा का किराया 3827 रुपए और दिल्ली शिरडी का किराया 3378 रुपए है।
बैक ऑफर भी मिलेगा
सस्ते हवाई सफर के साथ ही इंडिगो यात्रियों के लिए कैश बैक ऑफर भी लाई है। कैश बैक का ऑफर HSBC या IndusInd बैंक के क्रेडिट कार्ड पर मिलेगा। HSBC क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन 3000 रुपए का करना होगा और इसपे मैक्सिमम 750 रुपए कैशबैक मिलेगा। वहीं IndusInd बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 12 फीसदी तक का कैशबैक है।
जागरूकता के लिए शेयर अवश्य करें
जनोपयोगी,कानूनी,तकनीकी, सरकारी योजनाओ, आपसे सरोकार रखने वाली नौकरियों व व्यवसाय की उपयोगी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने व्हाट्सएप ग्रूप में नीचे दिए नंबर को जोड़े या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप सीधे मुझसे जुड़ सकते है