Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072[/caption]
Oplus_131072[/caption [caption id="attachment_31051" align="alignnone" width="300"] Oplus_131072

लखनऊ, 15 जनवरी 2021, कोरोना की वैक्सीन आ चुकी है, अब भ्रम या डर की बात नहीं है, ऐसे में लंबे समय से बंद चल रहे स्कूल खोले जाओ, ये कहना था अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का, शुक्रवार को हजरतगंज स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता में अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के राज्य प्रेसीडेंट अनिल अग्रवाल ने कहा कि 19 अक्टूबर 2020 को 9 से 12 तक कि कक्षाएं तीन घंटे के लिए स्कूल खोलने के आदेश दिए गए थे, इसे अब सरकार ने बढ़ाकर पांच घंटे की स्कूल खोलने की मंजूरी दी है। दे दी है, इसके बाद अब स्कूल में लंच आवर भी होंगे, स्कूल अपनी ओर से हर स्तर पर को लाभांश से सामना के इंतजाम सुनिश्चित कर चुके हैं, उनका तर्क है कि खरीदारी खुल चुके हैं, शॉपिंग मॉल खुल चुके हैं, लेकिन सबसे जरूरी और हैं। बुनियादी क्षेत्र शिक्षण संस्थान नहीं खुला, सरकार को तत्काल स्कूल खोलने देने चाहिए, उन्होंने कक्षा छह से आठ तक के स्कूल भी खोलने की मांग की है, एसोसिएशन की दलील है कि बहुत बड़ी तादाद में लोगों ने एक बार भी फीस नहीं जमा की है, आठवीं तक के बड़े नंबर में अभिभावकों ने फीस नहीं दी है, अनुमान के मुताबिक लगभग 22 पी है ृतिथ अभिभावकों ने इस बार फीस नहीं जमा की बच्चों को किया जाएगा प्रमोट एसोसिएशन का कहना है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्धारण किया गया है कि किसी भी बच्चे को फेल नहीं होने दिया जाएगा, इस बार सभी बच्चों को प्रमोट होगा, लेकिन इसके साथ उन्हें परीक्षा देनी अनिवार्य होगी।

Facebook Comments