लखनऊ। यूपी दिवस के मौके पर राजधानी को मिल सकती 5 नई सौगात
हुसैनाबाद के म्यूजिकल फाउंटेन संग वाटर स्क्रीन का होगा लोकार्पणतीन झीलों के पुनर्विंकास और राष्ट्र प्रेरणा स्थल का शिलान्यास भी प्रस्तावित सीएम योगी करेंगे प्रोजेक्ट का लोकार्पण व शिलान्यास24 जनवरी को योगी सरकार चौथी बार करने जा रही आयोजन समारोह में खादी के 1000 सोलर चरखे महिलाओं को मिलेंगे माटी कला बोर्ड की ओर से 1660 कुम्हारी चाक किए जाएंगे वितरित ऑटोमेटिक दोना पत्तल मशीनें भज की जाएंगी वितरित स्टेट बैंक और इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पैकेजिंग के साथ MOU करेगा MSME विभाग यूपी के उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग के लिए होगा करार यूपी दिवस के मौके पर ही लांच होगा MSME ऐप यूपी के सभी 75 जिलों के हस्तशिल्पी और उद्यमी ODOP भी उत्पादों का करेंगे प्रदर्शन 4 फरवरी तक आयोजित होगी प्रदर्शनी
Facebook Comments