प्रयागराज से साबिर अली की रिपोर्ट

प्रयागराज। हवलदार की ईंट पत्थर से हमला कर पीट पीट कर मार डाला जिससे इलाके में हड़कंप मच गया लोगो की भारी भीड़ को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद । इस मामले में पुलिस को तहरीर मिल गई है पुलिस मामले के जाँच में जुटी।

प्रयागराजआर्मी के हवलदार की ईट पत्थर से हमला कर उतारा मौत के घाट फौजी की बॉडी नीमसराय गयासुद्दीनपुर मैदान में उसी के कार पीछे सीट पर पड़ी मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा पुलिस ने मृतक आशुतोष सिंह के पिता अशोक सिंह के तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा मृतक फौजी उधमपुर में हवलदार पद पर तैनात था दो महीने पहले छुट्टी पर महेंद्र नगर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आया था घर मृतक के परिजनों ने कंधईपुर की रहने वाली एक लड़की पर साजिश के तहत हत्या का लगाया आरोप

Facebook Comments