लखनऊ। उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान आया सामने लॉकडॉउन उल्लंघन में दर्ज मुकदमे रद्द करने का फैसला लिया है। इसमें शामिल तब्लीगी जमातियों पर दर्ज 323 केस भी वापस लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गृह विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए।

लॉकडाउन उल्लंघन में दर्ज मुकदमे होंगे रद्द, सीएम योगी के बड़े फैसले से 2.5 लाख लोगों को राहत उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज किए गए मुकदमों को रद्द करने का आदेश दिया है। बता दें कि पहले सिर्फ व्यापारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे रद्द किए गए थे।

इसके पहले भी एक आदेश आया था जिसमे सरकार में केवल व्यपारियो के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने का फैसला लिया था लेकिन एक बार फिर बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है द्।

Facebook Comments