प्रयागराज। बाहुबली विजय मिश्रा के अवैध कब्जे से छूटी जमीन पर पर्यटक चौकी बनाने के फैसले के बाद अब बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन योगी सरकार चुनाव आयोग को वेयरहाउस बनाने के लिये देगी। ये जमीन प्रयागराज के लूकरगंज में स्थित है और इसकी लीज खत्म हो जाने के बाद से अतीक अहमद और उनके लोगों का इसपर कब्जा था। बीते साल अतीक की सम्पत्तियों पर कार्रवाई के दौरान योगी सरकार ने इस जमीन को भी उनके कब्जे से छुड़ाकर वहां बने निर्माण और दीवार को ध्वस्त कराकर जमीन को सरकारी कब्जे में ले लिया था।
बताते चलें कि सीएम योगी ने 16 दिसंबर 2020 में प्रयागराज में वकीलों के कार्यक्रम में माफिया और बाहुबलियों के कब्जे से खाली कराई गई जमीनों पर सरकारी दफ्तर और पार्किंग के लिये देने के साथ ही गरीबों के लिये सस्ते दाम पर मकान बनाने के लिये इस्तेमाल किये जाने का ऐलान किया था।