प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में बेख़ौफ़ हुए बदमाश लूट हत्या छिनैती पुलिस टीम पर हमला ये सब बातें प्रतापगढ़ जिले के लिए आम बात हो गई।

ऐसे ही शहर के पट्टी से एक खबर आ रही है जहाँ एक महिला को रात में उसके घर पर उसे बंधक बना के आराम से चोरों ने चोरी की घटना को दिया अन्जाम

प्रतापगढ़ पुलिस को लुटेरों ने दी खुली चुनौती असलहे से लैस लुटेरों ने घर पर बोला धावा, जमकर की लूटपाट बेखौफ लुटेरों ने चिकित्सक की पत्नी को रात 9 बजे ही घर में बंधक बनाकर की लूटपाट चार लाख की नगदी समेत लाखों के जेवरात भी उठा ले गए बेखौफ लुटेरे सीएचसी पट्टी में इमरजेंसी ड्यूटी पर थे डॉक्टर पंकज कुमार सूचना मिलते ही पहुंचे घर डायल 112 समेत स्थानीय पुलिस को दी सूचना घटना की जानकारी होते ही पट्टी कोतवाली पुलिस, क्षेत्राधिकारी समेत एडिशनल एसपी पहुंचे मौके पर देर रात तक जुटी रही जांच पड़ताल में पुलिस लूट की वारदात से इलाके में मचा हड़कंप, सहमे ग्रामीण पट्टी कोतवाली क्षेत्र के बीबीपुर बारडीह गांव का मामला|

Facebook Comments