चीन की राजधानी में पिछले 10 सालों का सबसे खतरनाक सैंडस्टॉर्म (धूल भरी आंधी) आई है। आज 15 मार्च 2021 को आए इस तूफान की वजह से पूरा बीजिंग शहर पीले रंग की रोशनी से ढंक गया कई इलाकों में लाइट्स जलानी पड़ी सड़कों पर लोग हेडलाइटें जलाकर कार चला रहे थे मास्क लगाया हुआ थाचेहरा ढंका हुआ था बीजिंग में वायु गुणवत्ता स्तर 1000 पार कर गया जिसे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने सबसे ज्यादा घातक बताया है 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं।ये धूल भरी आंधी मंगोलिया के पठारों से उड़ी धूल की वजह से आई है


बीजिंग में सोमवार को दिन में भी लोगों को घर की, सड़कों की लाइटें जलानी पड़ी। क्योंकि पूरे शहर में घने पीले और भूरे रंग की धूल भरी आंधी आ गई थी ये आंधी इनर मंगोलिया और चीन के उत्तर-पश्चिम इलाके में हुई बारिश के बाद आई थी इससे फेफड़े में दिक्कत आ सकती है ऐसा मानना है ।

Facebook Comments