मुंबई से आने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़, वेटिंग लिस्ट का टिकट मिलना भी बंद
लखनऊ। पिछले कुछ दिनों से मुंबई में अचानक बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच, मुंबई से लखनऊ सहित पूर्वांचल को आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या अचानक कई गुना बढ़ गई है हालत यह है कि मुंबई से आने वाली पुष्पक सहित कई ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास के वेटिंग टिकट रिग्रेट हो गए हैं सोशल मीडिया पर मुंबई के स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ने की फोटो वायरल हो रही है फोटो वायरल होने के बाद दोपहर को रेलवे बोर्ड के सीईओ सुनीत शर्मा और सभी मंडलों के डीआरएम को यह बताना पड़ा कि मुंबई स्टेशन पर वायरल भीड़ के वीडियो एक साल पुराने हैं
आलम यह है कि रेलवे जिस जनरल बोगी में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन कर भीड़ नियंत्रित कर रहा था, ट्रेनों में उसी सेकेंड सीटिंग क्लास में खिड़की से यात्रियों के घुसने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई शनिवार को मुंबई से चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस, 02542 एलटीटी गोरखपुर स्पेशल और 09039 अवध एक्सप्रेस स्पेशल की सेकेंड सीटिंग क्लास की वेटिंग पर रोक लगा दी गई है






