प्रतापगढ़ पंचायत चुनाव 2021: चुनावी रण में ताल ठोकेंगे 23080 प्रत्याशी, 6783 निर्विरोध निर्वाचित, 564 नामांकन पत्र खारिज….
प्रतापगढ़।यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायत चुनाव की रणभेरी बज चुकी है जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है चुनाव चिन्ह के आवंटन के बाद गाव में चुनावी गर्मी चरम पर पहुच गयी है वहीं, प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिए 23080 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे इसके अलावा 2573 नामांकन-पत्र प्रत्याशियों द्वारा वापस ले लिया गये हैं, तो दूसरी तरफ पंचायत चुनाव में 6783 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं जबकि निर्वाचन के अफसरों द्वारा 564 नामांकन-पत्र को तमाम कमियों के उजागर होने के नाते खारिज कर दिया है
चार प्रधान और 39 बीडीसी हुए निर्विरोध निर्वाचित प्रतापगढ़ में इस बार पंचायत चुनाव में चार ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं इन प्रधानों के समर्थकों में खुशी की लहर है जानकारी के मुताबिक पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी के पैतृक गांव सग्रामगढ़ में धुरपती देवी ने अकेले ही नामांकन किया था इनका पर्चा वैध पाए जाने के बाद निर्वाचन के अफसरों ने निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की है वहीं, कुंडा साजा गांव के मानवेंद्र सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित प्रधान के रूप चुने गए हैं जबकि बिहार ब्लॉक के धमावा काशीपुर गांव की अनारा देवी के भी निर्विरोध प्रधान निर्वाचित होने की घोषणा निर्वाचन के अफसरों ने की है इसके अलावा आसपुर देवसरा ब्लॉक के रत्तीपुर गांव से रिंकी सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित प्रधान के रूप अपनी जगह बनाई है रिंकी के सामने पूर्णिमा सिंह ने नामांकन किया था लेकिन पूर्णिमा सिंह अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया जिसके चलते रिंकी निर्विरोध निर्वाचित प्रधान की घोषणा निर्वाचन अधिकारियों द्वारा की गई है बता दें कि प्रतापगढ़ ग्राम प्रधान के कुल 1193 पद हैं