कानपुर के एक श्मशान घाट में बहुत से लोग शवों को छोड़कर चले जा रहे हैं। भौरवघाट विद्युत शवदाह गृह के इंचार्ज ने बताया, ”यहां लगभग 60-70 शव प्रतिदिन आते हैं। बहुत से परिवार शव को छोड़कर चले जा रहे हैं। लोगों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास नहीं है।”
उत्तर प्रदेश में कोरोना पूरी तरह से अपना पैर पसार चुका है लोग जानवरों की तरह मर रहे है सरकार अंधी हो चुकी है जानकारों का कहना है कि लोग 90% प्रतिशत कोरोना की डर की वजह से मार जा रहे है जिसको हार्ट में प्रॉब्लम या शुगर आदि जैसे बीमारी होने और लोग डर से उनकी मौत हो जा रही है इस हालत में परिजन अपने ही भाई, बहन, मां, पिता आदि का शव शमशान में छोड़ के चले जा रहे है दया नाम की चीज बची ही नही है।
Facebook Comments