कोरोना से बिहार के बाहुबली नेता पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का आज कोरोना से मृत्यु हो गई।
आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन का कोरोना से निधन, तिहाड़ जेल के डीजी ने की पुष्टि…..
नई दिल्ली।राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन का आज कोरोना संक्रमण की वजह से निधन हो गया।अब से कुछ देर पहले तिहाड़ जेल प्रशासन ने शहाबुद्दीन की मौत की पुष्टि की तिहाड़ जेल के डीजी ने कहा कि DDU अस्पताल के मुताबिक पूर्व सांसद ने इलाज के दौरान आखिरी सांसें ली उन्हें पिछले महीने 20 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था
शहाबुद्दीन ने साल 1980 में सियासत में कदम रख था, उस वक्त शहाबुद्दीन ने माकपा व भाकपा के खिलाफ जमकर लोहा लिया था। इसके बाद सीवान में उसकी पहचान दबंग राजनेता के तौर होने लगी, लेकिन 15 मार्च 2001 को शहाबुद्दीन के गांव प्रतापपुर में जो कुछ भी हुआ, उससे पूरा देश थर्रा गया था।
दरअसल, प्रतापपुर में हुई मुठभेड़ में कुल 13 लोग मारे गए थे।जानकार बताते हैं कि यह मुठभेड़, शहाबुद्दीन और बिहार पुलिस के बीच हुई थी। शहाबुद्दीन के साथ-साथ उसके समर्थक इस मुठभेड़ में शामिल थे। बताया जाता है कि दोपहर में शुरू हुई गोलीबारी देर रात तक चली थी, जिसमें कुल 13 लोग मारे गए थे। इसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल था
सीआरपीएफ की 3 कंपनियों को भेजा गया
बताया जाता है कि इस घटना के बाद सीआरपीएफ की 3 कंपनियों को प्रतापपुर रवाना किया गया था यही नहीं, रांची से भारतीय सेना की एक बटालियन को भी भेजा गया था जानकार बताते हैं कि सीवान पुलिस शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने में असमर्थ रही थी, इसीलिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को पुलिस की मदद के लिए भेजा गया था।
सीवान से जा चुके थे शहाबुद्दीन
जब तक पुलिस बल वहां पहुंचती तब तक तत्कालीन सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पुलिस की नाक के नीचे से सीवान जिले से बाहर निकल चुका था गौरतलब है कि प्रतापपुर गांव सीवान से करीब 18 किलोमीटर दूर ह कहा जाता है कि शहाबुद्दीन के सारे गैर-कानूनी काम वहीं से होते थे