नौशाद अहमद की रिपोर्ट
ब्रेकिंग कंधई-: बेलखर नाथ द्वितीय से जिला प.सदस्य के दो विजेता दावेदार।ये हम नही सोसल मीडिया कह रहा है।जी हाँ 19 अप्रैल को हुए मतदान की मतगणना कालू राम इंटर कालेज में 2 अप्रैल सुबह 8 बजे से शुरू हुई।3 अप्रैल 12 बजे तक मतगणना का कार्य समाप्त हुआ।11 बजे से ही सोसल मीडिया पर एक तरफ ये खबर वॉयरल होने लगी कि mim समर्थित उमीदवार समर्थक ये दावा करने लगे कि सुजातुल्लाह 602 वोट से चुनाव जीत गए है।दूसरी तरफ बीजेपी समर्थित प्रत्यशी समर्थको की पोस्ट लोगो को हैरान करने लगी क्यों कि यहाँ दावा किया किया जा रहा था कि रंजू पाल 938 मतों से चुनाव जीत गयी है।ये सूचना सुन कर समर्थको की धड़कनें बढ़ने लगी।हर कोई मीडिया से एवं मतगणना एजेंटो से संपर्क करने लगा।हर कोई वास्तविकता जानने के लिए ब्याकुल हो गया।पत्रकारों की टीम मतगणना स्थल पर जाकर पाया कि जो कुछ एजेंटो के चार्ट पेपर थे उनके अनुसार बीजेपी समर्थित उम्मीदवार रंजू पाल पत्नी संजय पाल अपने प्रतिद्वंद्वी स्रुन्निशा पत्नी लल्लन खान को 938 वोट जीते हैं।
बिग ब्रेकिंग-: सोसल मीडिया पर मीम समर्थित प्रत्यशी के जीत की चल रही खबर की सत्यता का मीम पूर्वांचल प्रभारी ने इसरार अहमद ने किया खंडन।पत्रकारों को बताया कि इस प्रकार की न्यूज़ का कोई आधिकारिक प्रमाण नही मिला है।इसरार अहमद ने बताया कि जिले से मीम के प्रत्यशियो का चुनावी मैदान में अच्छा प्रदर्शन रहा लेकिन ये दुर्भाग्य रहा कि कोई कैंडिडेट जीत नही दर्ज कर सके लेकिन बहुत सारे कैंडिडेट विनर नही बन सके लेकिन रनर जरूर रहे।