मेरठ में चुनावी ड्यूटी से लौटे 1500 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
मेरठ । उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब चुनाव ड्यूटी से लौटे पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण फैल रहा है। मेरठ जिले में आमजन के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी चपेट में ले लिया है। सभी विभागों में तैनात डेढ़ हजार कर्मचारियो में कोरोना संक्रमण मिला है।
चुनाव ड्यूटी से लौटे कर्मचारियों ने खांसी-बुखार और कोविड के लक्षण मिलने पर खुद को होम आइसोलेट कर लिया है जबकि बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित कर्मचारियों को कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने का मुख्य कारण पंचायत चुनाव के मतदान और मतगणना के दौरान बरती गई लापरवाही को माना जा रहा है।कर्मचारियों के संक्रमित मिलने के बाद से परिजनों में दहशत का माहौल है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग उन्हें बेहतर इलाज देने का दावा कर रहा है।