प्रतापगढ़। फेसबुक यूजर्स ने सांसद पर कार्यवाही की मांग की कार्यवाही ने होने पर मास्क न लगाने की चेतावनी पूरा मामला :-प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता पिछले दिनों एक शादी समारोह में शामिल हुए जिसमे एक तस्वीर सांसद ने फेसबुक पर पोस्ट की जिसमे वो और बिना मास्क के ओर कोविड-19 नियम का पालन न करते हुए दिख रहे है। इसके बाद इस पोस्ट पर विरोध शूरु हुआ।
एक फेसबुक यूजर ने लिखा क्या कोरोना का नियम vip के लिए अलग और आम जनता के लिए अलग है देखे क्या कुछ लिखा।अगर ऐसा नही तो सांसद पर हो कार्यवाही
यूजर्स ने लिखा;-जनपद प्रतापगढ़ के SP साहब ,DM साहब , क्या कोरोना वायरस किसी एक समुदाय व इन गरीब मजलूमों ही द्वारा फैलाया जा रहा है , अपने कल दिनांक 07/05/2021को हर मस्जिद में जा कर ऐलान करवाया कि 5 लोगो से ज्यादा लोग मस्जिद में इबादद न करे, व छोटे- छोटे व्यापारियों के पेट पर लात मारने का काम उत्तर प्रदेश सरकार व पुलिस कर रही हैं । हमे इन सब बातों से मलाल नहीं है , लेकिन ये जनपद में दो तरह के कानून क्यों , ये जो फोटो देख रहे है इन शादी वाले मंच पर इस देश की सबसे बड़ी सदन में सदस्य मा० संगम लाल गुप्ता जी है जो जनपद प्रतापगढ़ के सांसद महोदय जी है , सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को पुरी तरीके से तार तार कर रहे हैं,न ही दो गज की दूरी न ही माक्स , इनको कौन पूछेगा ये तो ठहेरे मा० सांसद महोदय, इनके पास तो सत्ता है , पुलिस तो इनके पीछे पीछे दौड़ती है । इनसे कोरोना वायरस नहीं फैलता बल्कि , ये कार्यक्रम करे शादी में जाए , ये कोई धार्मिक कार्य करे तो वायरस खतम होता है , हमें उम्मीद ही नहीं थी कि आज़ाद देश इस तरह का कानून हो जाएगा कि ,VIP को अलग कानून व गरीब कमजोर , व्यापारी के लिए अलग कानून होगा पुलिस वालो के पास , इतनी बड़ी शादी का कार्य होता है ,मा० आते है बिना माक्स और भीड़ लेकर ऐसा लगता है कि वायरस पूरी तरह खतम हो गया है । हम आशा करते हैं पुलिस के आला अधिकारियों से उत्तर प्रदेश सरकार से कोविड -19 वायरस के नियमो का उललघंन करने वाले इस व्यक्ति के उपर कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए । अगर नहीं हुई तो आज से हम बिना माक्स के चलेंगे, अगर पुलिस कुछ भी अटैक करती हैं तो हम पुलिस लाइन में आ कर कप्तान के सामने मै खुद को खतम कर लूंगा ।इस लिए हमें दो तरह के कानून नहीं चाहिए ……!
मै:-
रकीब_शेख
Sangamlal Gupta Akash Tomar IPS Yogi Adityanath