चित्रकूट जेल गोलीकांड: सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, 6 घंटे में DG जेल से तलब की जांच रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार मुकीम काला वही अपराधी है, जिसने एनआईए के अफसर तंजील अहमद को दिन दहाड़े मौत के घाट उतार दिया था.

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश की चित्रकूट जिला जेल में अपराधी मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को गोली मारकर हत्‍या किए जाने के बाद यूपी की जेलों की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. उधर, चित्रकूट जेल से इससे बड़ी वारदात से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. घटना सामने आने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश देते हुए डीजी जेल से 6 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट तलब की हैं. घटना की जांच तथा स्थिति का जायजा लेने हेतु प्रभारी उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज रेंज,पीएन पांडे रवाना हो चुके हैं।

पता चला है कि मारा गया मेराजुद्दीन बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी का करीबी था. 20 मार्च 2021 को वाराणसी जेल से चित्रकूट जेल उसका ट्रांसफर हुआ था. मुकीम काला 7 मई 2021 को चित्रकूट जेल आया था। वहीं अंशू दीक्षित 8 दिसंबर 2019 से चित्रकूट जेल में थाम वारदात आज सुबह 10 बजे की है।

Facebook Comments