Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

अब यहां मनचाही मौत की सजा पा सकेंगे कैदी, मारने से पहले पूछा जाएगा- गोली से मरोगे या करंट लगाऊं?

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में अब कैदियों को मनचाही मौत दी जाएगी. रिपब्लिकन गवर्नर हेनरी मैकमास्टर ने एक बिल पर साइन कर कानून बनाया है, जिसके मुताबिक कैदियों को अब उनके पसंद की मौत की सजा दी जाएगी. मौत की सजा से पहले उनसे पूछा जाएगा कि उन्हें गोली मारी जाए या करंट देकर उनकी जान ली जाए?

14 मई को साउथ कैरोलिना के गवर्नर ने मनपसंद मौत की सजा चुनने वाले बिल को पास किया. इसमें कैदियों को दो ऑप्शन दिए जाएंगे. इसमें गोली से भुने जाने और करंट लगवाने में से किसी एक का चुनाव करना है. ये बिल साउथ कैरोलिना में लीथल इंजेक्शंस की कमी के कारण पास किया गया है. लीथल इंजेक्शंस जहरीली सुइयां होती हैं, जिन्हें देकर कैदियों को मार दिया जाता है.

Facebook Comments