Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

आप मेरे साथ चलिए, हम दिखाएंगे कितने शिक्षकों की मौत हुई : प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने शनिवार को योगी सरकार पर तंज कसा. कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश का कहना है कि प्रदेश में चुनावी ड्यूटी के दौरान केवल 3 शिक्षकों की मौत हुई है. उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की तुलना हिटलरशाही से करते हुए कहा कि सरकार में झूठ बोलने के माहिर लोग बैठे हुए हैं. कहा, ‘मेरे साथ चलिए मैं दिखाऊंगा कि सैकड़ों परिवार हैं जिनके लोग चुनावी ड्यूटी में मारे गए हैं. इन परिवारों से भी मिलाउंगा.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का वादा है कि वह शिक्षकों के लिए संघर्ष करेगी और कर्मचारियों का हक दिलाएंगी. कहा कि वर्तमान सरकार केवल 9-10 महीनों की मेहमान है. इस सरकार का जाना तय है. नई सरकार के बनते ही चुनाव में ड्यूटी के दौरान संक्रमित से मरे शिक्षकों को मुआवजा दिलाया जाएगा. उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी भी दिलायी जाएगी.

Facebook Comments