नौशाद अहमद की रिपोर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़
बड़ी खबर प्रतापगढ़ से जहां एक झोलाछाप डॉक्टर की तस्वीर देश और समाज को शर्मसार कर रही है। जिस मकान में चला रहा है क्लीनिक उसी की लड़की के साथ मना रहा रंगरेलियां। डॉक्टर की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल।
थाना जेठवारा क्षेत्र के गंभीरा निवासी डॉ राजेश कुमार पटेल पिछले कई वर्षों से गंभीरा पूरेबसावन बॉर्डर एवं परशुरामपुर ग्राम सभा में बिना कोई परमिशन के धड़ल्ले से अपनी क्लीनिक चला रहा है। कोरोना संक्रमण महामारी के इस दौर में लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां भी उड़ रही हैं। पूरा मामला जेठवारा पुलिस एवं जिला प्रशासन के संज्ञान में है। मिली जानकारी के अनुसार क्लीनिक के आड़ में डॉक्टर राजेश कुमार भोली भाली लड़कियों को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ अवैध संबंध बनाता है। जिस का ताजा तरीन तस्वीर सभी आम जनमानस के सामने है। वही इस प्रकरण को लेकर पत्रकार ने जब डॉक्टर साहब से बात करना चाहा तो वह मामले को घुमाने का प्रयास किए। बोले मुझसे इसी मामले को लेकर ₹200000 की फिरौती मांगी जा रही है इस पर पत्रकार ने पूछा क्या डॉक्टर साहब फिरौती मांगने की सूचना आपने जेठवारा थाने में दी और वायरल फोटो की सत्यता क्या है। जिस पर डॉक्टर साहब ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। डॉक्टर साहब ने बताया कि मामला किसी तरीके से कंट्रोल में हुआ है। इनके बातों से फिरौती मांगने की घटना कहीं ना कहीं असत्य साबित होती दिख रही है। ऐसे में सीधा सवाल जिला प्रशासन से आखिर कब तक खुले सांड की तरह घूमता रहेगा झोलाछाप डॉक्टर। पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वनाथगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा का सहयोगी बताया जा रहा है डॉक्टर दिनेश कुमार। अब देखना यह है जेठवारा पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।

Facebook Comments