अगले तीन दिन पूर्वी यूपी के लिए भारी, कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अभी तक के अनुमान के मुताबिक तूफान यास की वजह से 27, 28 और 29 मई को पूर्वी यूपी के जिलों में कई जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है
लखनऊ। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास बुधवार 26 मई को बंगाल और ओडिशा के तट से टकराएगा इसका व्यापक पैमाने पर असर पड़ने की आशंका है अगले 24 घंटे बाद यूपी (UP) में भी यास का प्रभाव देखने को मिलेगा. हालांकि, तूफान का आंशिक असर पूर्वी यूपी के जिलों में बुधवार से ही देखने को मिलना शुरू हो गया है बिहार और झारखंड की सीमा से लगे प्रदेश के जिलों में सुबह से मौसम का मिजाज हल्का बदल गया है. इन जिलों में हल्की बदली छाई हुई है अनुमान के मुताबिक, समय बीतने के साथ इसका असर बढ़ता जाएगा अगले 24 घंटे बाद बारिश और तेज आंधी आने का भी पूर्वानुमान है





