Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072
Oplus_131072

डॉक्टर के सिर पर सटाकर मारी थी गोली, वज़ह जानकार हो जाएंगे हैरान

मामले की जांच में जुटी पुलिस को घटना की सीसीटीवी फुटेज मिल गई थी जिसमें वारदात में इस्तेमाल हमलावरों की सफेद फार्च्यूनर का नंबर आ गया था पुलिस ने फार्च्यूनर के जरिये आरोपी आमिर और राशिद चौधरी को गिरफ्तार कर लिया

पुलिस हिरासत में आरोपियों ने बताया कि उनके बड़े भाई ख़ालिद की डॉक्टर जायसवाल से जान पहचान थी कुछ दिन पहले उनके बड़े भाई कोरोना पॉजिटिव हुए थे इलाज के लिए डॉक्टर जायसवाल के अस्पताल में भर्ती हुए थेआरोपियों के मुताबिक डॉक्टर जायसवाल उनके भाई का सही से इलाज नहीं कर रहे थे और कुछ पूछने पर उनको सही से जवाब भी नहीं देते थे इस दौरान उनके भाई की हालत बहुत बिगड़ और डॉक्टर जायसवाल ने उन्हें अपोलो अस्पताल ले जाने की सलाह दी अपोलो में इलाज के दौरान ही ख़ालिद की मौत हो ग. भाइयों ने बताया कि इलाज में उनकी भाभी के जेवर तक बिक गए थे भाई की मौत, भाभी के ज़ेवर बिकने का जिम्मेदार आमिर और राशिद डॉक्टर जायसवाल को मानते थे, इएलिये दोनों भाईयों ने डॉक्टर को गोली मारी थी।

Facebook Comments