सड़क हादसे में प्रोफेसर समेत दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़। सड़क हादसे में प्रोफेसर समेत दो सगी बहनों की मौत, दो की हालत गम्भीर। मृतकों में यूइंग क्रिश्चियन कालेज की प्रोफेसर भी शामिल। कंटेनर और सेडान कार में हुई आमने की जबरजस्त टक्कर में कार के उड़े परखचे। आननफानन में स्थानीय लोग और पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद शवों को निकाला बाहर लिया कब्जे में, घायलों को सीएचीसी से प्रयागराज किया गया रेफर। भदोही जिले के ज्ञानपुर से लखनऊ जा रहे थे बहू की विदाई कराने। घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, कुंडा कोतवाली के लखनऊ प्रयागराज बाईपास की घटना।
महाराष्ट्र में बारिश काल बनकर आई है और देखते ही देखते दर्जनों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। महाराष्ट्र के तटीय रायगढ़ जिले में तलाई गांव के नजदीक भूस्खलन होने के कारण अबतक 49 लोगों की मौत हो गई है। बाताया जा रहा है कि भूस्खलन की इस घटना में अब भी 47 लोग लापता हैं और 12 घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। राहत और बचाव कार्य जारी है और माना जा रहा है कि मौत के आंकड़ों में अभी और इजाफा होगा। वहीं, पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो बारिश की वजह से दो दिनों में अब तक 136 से अधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं।