लखनऊ: प्रदेश में अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही सूबे की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर समय-समय पर अधिकारियों के तबादले और जिम्मेदारियां बदलती रहती है।
लखनऊ: प्रदेश में अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही सूबे की योगी सरकार कानून व्यवस्था को लेकर समय-समय पर अधिकारियों के तबादले और जिम्मेदारियां बदलती रहती है। अब इसी कड़ी में एक बार फिर प्रदेश में IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
आपको बता दें कि, इस बार हुए तबादलों में मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर सहित 9 जिलों के कप्तान इधर से उधर किए गए हैं। कुल तबादलों की बात करें तो इसमें 14 IPS अधिकारी शामिल हैं। आइए एक नजर में जानतें हैं किसे क्या मिली जिम्मेदारी –
- IPS दिनेश कुमार पी एसपी पीलीभीत बनाए गए
- आईपीएस विपिन टांडा एसएसपी गोरखपुर बने
- आईपीएस राजकरन नैय्यर एसपी बलिया बने
- आईपीएस अंकित मित्तल एसपी रामपुर भेजे गए
- आईपीएस अविनाश पांडे एसपी उन्नाव बनाए गए
- आईपीएस नीरज कुमार जादौन SP बातपथ बने
- आईपीएस निखिल पाठक एसपी ललितपुर बने
- आईपीएस दीपक भूकर एसपी हापुड़ बनाए गए
- आईपीएस धवल जायसवाल एसपी चित्रकूट बने
इनको मिली ये जिम्मेदारी –
- IPS सुरेश राव ए कुलकर्णी SP इंटेलिजेंस लखनऊ
- आईपीएस शगुन गौतम पुलिस अधीक्षक अधिष्ठान
- IPS राठौर किरीट के हरिभाई एसपी LIU आगरा
- अभिषेक सिंह एसपी एटीएस लखनऊ बनाए गए
- IPS प्रमोद कुमार SP कानून व्यवस्था DGP मुख्यालय
Facebook Comments