क्या रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद हो गई है? रसाई गैस सिलेंडर को लेकर ग्राहकों के मन में अक्सर ऐसे सवाल उठते हैं. दिल्ली के एक ग्राहक ने इसे लेकर सरकार से ट्विटर पर सवाल किया और बाद में उसे ये जवाब मिला
◆सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 859 रुपये का है
◆@MoPNG e-Seva ट्विटर हैंडल पर करें शिकायत
◆कंपनी की साइट पर भी कर सकते हैं शिकायत
क्या रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी बंद हो गई है? रसाई गैस सिलेंडर को लेकर ग्राहकों के मन में अक्सर ऐसे सवाल उठते हैं. दिल्ली के एक ग्राहक ने इसे लेकर सरकार से ट्विटर पर सवाल किया और बाद में उसे ये जवाब मिला…
सब्सिडी सिलेंडर 859 रुपये का
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की eSeva सुविधा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दिल्ली के एक ग्राहक सी. एल. शर्मा ने सरकार से सवाल किया, ‘हम एक बार फिर जानना चाहेंगे कि क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी खत्म कर दी है, क्योंकि पिछले 18 महीने में एक पैसा भी सब्सिडी का हमारे खाते में नहीं आया,जबकि गैस एजेंसी वाउचर पर बाकायदा 859 रुपये के सिलेंडर के लिए सबस्डाइज्ड सिलेंडर लिखती है.’
इसके साथ उन्होंने एजेंसी की पर्ची को भी साझा किया. इस पर सरकार की ओर से ये जवाब दिया गया.
‘अभी बंद नहीं हुई है सब्सिडी’
मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @MoPNG e-Seva ने इसके जवाब में कहा कि ‘सब्सिडी समाप्त नहीं की गई है. अभी भी घरेलू एलपीजी गैस पर सब्सिडी प्रचलन में है. ये अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग होती है. आपके कनेक्शन पर मई 2020 से कोई सब्सिडी नहीं जेनरेट हुई है, इसलिए इसे खाते में नहीं भेजा गया.
मौजूदा समय में सरकार हर वित्त वर्ष में 12 रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी पर देती है. अगर आपके मन में भी रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी को लेकर सवाल है तो आप ये उपाय अपना सकते हैं.
इन नंबरों पर कॉल करें
सबसे पहले तो आप मंत्रालय के ऊपर बताए ट्विटर हैंडल इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके मंत्रालय ने ग्राहकों की सेवा के लिए अलग से एक केन्द्रीय कस्टमर केयर विंग बनाई हुई है. यहां एलपीजी से जुड़े मुद्दों को लेकर अगर कोई अन्य शिकायत है तो ग्राहक सीधे 011-23322395, 23322392, 23312986, 23736051, 23312996 पर सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच कॉल कर सकते हैं.
कंपनी की साइट पर करें शिकायत
इसके अलावा गैस सिलेंडर देने वाली कंपनियों का भी अपना ग्राहक शिकायत निवारण सिस्टम है. आप उन पर भी जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं.