अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान लड़ाकों ने सड़कों पर निकलकर जश्न मनाया इस दौरान तालिबान ने अमेरिका और नाटो बलों (NATO) की नकली शव यात्रा भी निकाली, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट से अमेरिकी सेना के अंतिम तीन विमानों ने सोमवार की देर रात उड़ान भरी इसके बाद अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने सड़कों पर निकलकर जश्न मनायाइस जश्न में हजारों की तादाद में लोग शामिल थे
रिपोर्ट में दावा किया गया कि इन लड़ाकों ने अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस के राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ NATO के झंडे से लिपटे ताबूतों की शहर भर में परेड निकाली हजारों लोगों ने तालिबान के झंडे लहराते हुए जश्न मनाया.
अमेरिकी फौज की वापसी के बाद तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, यह एक ऐतिहासिक दिन और एक ऐतिहासिक क्षण है हमने अपने देश को एक महान शक्ति से मुक्त कराया