प्रतापगढ़ : शहर की बहू दुनिया के कई देशों में प्रतापगढ़ की प्रतिभा का नाम रोशन करेंगी। पंजाबी कालोनी की बहू मंजीत कौर रविवार को 110 देशों में एक साथ दिखेगी। उनका चयन सुप्रसिद्ध पंजाबी क्विज शो आओ बनिए गुरसिक्ख प्यारा की हाट सीट के लिए हुआ है। शो रविवार सुबह 10.30 बजे चरदीकला टाइम टीवी पर प्रसारित होता है। भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति से समूचे विश्व का कल्याण: भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिन मनाने के बाद शनिवार को कृष्ण भक्तों ने षष्ठी मनाई। भगवान कृष्ण को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। राधेपुरम के कलाकारों ने भजन कीर्तन प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया।

https://youtu.be/vWIUPQPnKW4

प्रमुख गायक राकेश पांडेय ने कहने लगी राधा बताओ, गिरधारी मै लगूं प्यारी ये बंशी लगे प्यारी प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। समाजसेवी पूर्व प्रधान राम बहादुर पांडेय वैद्य ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति करने से जहां समूचे विश्व का कल्याण होगा। वहीं मानव को सुख शांति समृद्धि व वैभव की प्राप्ति होगी। इस मौके पर बबलू पांडेय, रजूले मिश्र, सर्वेश कुमार, योगेश कुमार, प्रेम नारायण तिवारी आदि रहे। उधर उमरा पट्टी में शिवमंदिर पर षष्ठी कार्यक्रम अजय सिंह के संयोजन में हुआ। शिवमंदिर बाघराय पर राम सजीवन पाल के संयोजन में कार्यक्रम हुआ। गोतनी प्रतिनिधि के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के छठें दिन धर्मराज पटेल के नेतृत्व में उत्सव मनाया गया। भक्तों ने आकर्षक सजी झांकी के सम्मुख जन्माष्टमी से लेकर पांचवें दिन तक बधाइयां, भजन, कीर्तन गाए। इस अवसर पर गुदुन निर्मल, पूर्व प्रधान रामदुलारे पटेल, कल्लू पटेल आदि रहे।

Facebook Comments