यूपी पंचायत सहायक भर्ती के लिए 4 से 17 अगस्त के बीच मंगाए गए थे. आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी.
उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट तैयार हो चुकी है. यूपी पंचायत सहायक के 58,189 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए 4 से 17 अगस्त के बीच मंगाए गए थे. आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. मेरिट लिस्ट 31 अगस्त तक बनकर तैयार हो जानी थी. गौरतलब है कि प्रदेश में पंचायत सहायक/डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों के 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी, इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
UP Panchayat Sahayak Recruitment-21: अभी जारी नहीं होगी लिस्टजानकारी के अनुसार भर्ती की मेरिट लिस्ट अभी जारी नहीं की जाएगी. ऐसी संभावनन है कि मेरिट लिस्ट पर जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई समिति की मुहर लगने के बाद ही चयनित उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. हालांकि भर्ती के लिए जारी अधिसूचना में ये बताया गया था कि संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 8 से 10 सितंबर के बीच नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के अपने ग्राम पंचायत में संपर्क करें.