तालिबान ने सरकार गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हक्कानी नेटवर्क के संस्थान के पुत्र सिराजुद्दीन हक्कानी को देश गृह मंत्री नियुक्त किया गया है। अमेरिका ने हक्कानी नेटवर्क को आतंकी संगठन घोषित किया है। तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के पुत्र मुल्ला मुहम्मद याकूब को रक्षा मंत्री बनाया गया है।

मुजाहिद ने बताया कि सभी नियुक्तियां कार्यवाहक के तौर पर की गई हैं। मुजाहिद ने कहा कि अमीर खान मुत्तकी को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है और अब्बास स्टेनकजई को उप विदेश मंत्री होंगे। 33 मंत्रियों की कैबिनेट होगी, जिसमें कोई महिला नहीं होगी। खैरउल्लाह खैरख्वा को सूचना मंत्री का पद दिया गया है। अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई। शेर अब्बास स्टानिकजई को डिप्टी विदेश मंत्री बनाया गया है। वहीं जबिउल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्रालय में डिप्टी मंत्री की कमान दी गई है।

ये है तालिबान की अंतरिम सरकार की पूरी लिस्ट

उप प्रधानमंत्री – मुल्ला बरादर

गृह मंत्री – सिराजुद्दीन हक्कानी

रक्षा मंत्री – मौलवी मोहम्मद याकूब

विदेश मंत्री – मौलवी आमिर खान मुतक्की

शेख मौलवी नुरुल्‍ला-शिक्षा मंत्री

मौलवी हिदायततुल्‍ला- वित्‍त मंत्री

शरणार्थी मामलों के मंत्री – खलीलउर्रहमान हक्कानी

सेना प्रमुख – मुल्ला फजल अखुंद सेना प्रमुख

डिप्टी चीफ ऑफ इंटेलिजेंस – मुल्ला ताज मीर जवाद

नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी के प्रमुख – मुल्ला अब्दुल हक वासिक

Facebook Comments