गोकशी के अभियोग में वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना बाघराय)-

दिनांक 24.11.2021 को थाना बाघराय पुलिस को चेकिंग/गस्त के दौरान थानाक्षेत्र के गलगली तिराहे पर एक लोडर वाहन बरामद हुआ था जिसमें तीन राशि गोवंश क्रूरतापूर्वक रस्सी से बांधकर लादे गये थे तथा वाहन से एक अदद बड़ा चाकू भी बरामद हुआ था। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 302/21 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम तथा मु0अ0सं0 303/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त मुकदमें की विवेचना के दौरान आज दिनांक 27.11.2021 को थाना बाघराय के उ0नि0 श्री संदीप सिंह मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त मुकदमों से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 01. पंकज मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा नि0 तारापुर धनसारी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 02. मो0 दिलशाद पुत्र शमशाद नि0 जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 03. विपिन कुमार यादव पुत्र रामराज यादव नि0 तारापुर सराय नाहर राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ 04. अवधेश विश्वकर्मा पुत्र रामगुलाम विश्वकर्मा नि0 सराय नाहर राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र के भिटारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

  1. पंकज मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा नि0 तारापुर धनसारी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़़।
  2. मो0 दिलशाद पुत्र शमशाद नि0 जगदीशपुर थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
  3. विपिन कुमार यादव पुत्र रामराज नि0 तारापुर सराय नाहर राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।
  4. अवधेश विश्वकर्मा पुत्र रामगुलाम विश्वकर्मा नि0 सराय नाहर राय थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़।

पूछताछ का विवरण- पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 23/24.11.2021 की रात्रि को हम लोग अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाय व बछड़ों को लोडर वाहन में लादकर अन्य प्रान्तों में बेंचने/गोकशी हेतु ले जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। गांव वालों के डर से हम लोग गाड़ी वहीं खड़ी करके इधर उधर हो गये थे, उसके बाद पुलिस द्वारा उक्त लोडर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया गया था। आज हम लोग कहीं भागने की फिराक में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। अभियुक्तों द्वारा बताये गये अन्य तथ्यों के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम- उ0नि0 श्री संदीप सिंह मय हमराह थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments