यह हादसा राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर दूर झालकोटी जिले में हुआ, जब सुगंधा नदी में नाव के इंजन में आग लग गई. घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नदी के बीच में नाव में आग लग गई. प्रशासन ने कम से कम 36 शवों को बरामद किया है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अधिकतर लोगों की मौत आग में झुलसने से हुई और कुछ लोग जान बचाने के लिए नदी में कूद गए थे. इस दर्दनाक हादसे में 200 से ज्यादा लोग आग से झुलस गए, जिनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
बारगुना जा रही नाव ‘एमवी अभिजन-10’ के इंजन रूम में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को तड़के 3 बजे लगी. यह नाव ढाका से रवाना हुई थी. फायर सर्विस कंट्रोल रूम ने एक बयान में कहा कि जानकारी मिलने के बाद 15 दमकल यूनिट को घटनास्थल पर सुबह 3:50 बजे भेजा गया था और 5:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया.
हादसे में घायल एक व्यक्ति ने बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार को बताया, “सुबह 3 बजे के आसपास इंजन रूम में अचानक आग लगी थी और गबखान पुल के नजदीक आग तेजी से फैलने लगी. बच्चों और बुजुर्ग समेत नाव पर करीब 500 यात्री थे. इनमें से कई लोग नदी में कूद गए. आग लगने के बाद मैं, मेरी पत्नी और मेरा साला तीनों नदी में कूदकर किनारे तक पहुंच गए.”
Facebook Comments