जिला मजिस्ट्रेट ने 07 गुण्डों को किया जिला बदर
प्रतापगढ़। जनपद के जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक एवं भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता ऐसे 07 व्यक्तियों को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जनपद की सीमा से 06 माह के लिये निष्कासित कर दिया है। उन्होने जिन 07 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम वैष्णो कालोनी के अमित कुशवाहा पुत्र ननकू, मिया का पुरवा पनाहनगर के राजेन्द्र पटेल पुत्र लल्लन पटेल, थाना कन्धई अन्तर्गत ग्राम सकरा के महेन्द्र तिवारी पुत्र गिरीश चन्द्र तिवारी, थाना अन्तू अन्तर्गत ग्राम बभनी के विजय पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय, थाना पट्टी अन्तर्गत ग्राम जैतापुर के ओम प्रकाश उर्फ करियऊ पुत्र बैजनाथ, थाना हथिगंवा अन्तर्गत ग्राम बैरहना समसपुर के कल्लू यादव पुत्र गौरी व थाना उदयपुर अन्तर्गत कुरेशी का पुरवा राहाटीकर के सुब्बे उर्फ सहबान उर्फ अरबाज पुत्र धम्मन के नाम समिम्लित है।
जिला मजिस्ट्रेट ने 06 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को किया निरस्त
प्रतापगढ़। जनपद के शस्त्र लाइसेंसी जो आपराधिक क्रियाकलाप में लिप्त होने एवं शस्त्र अनुज्ञा-पत्र की शर्तो का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये 06 व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस को जिला मजिस्ट्रेट डा0 नितिन बंसल ने निरस्त कर दिया है। उन्होने थाना कुण्डा अन्तर्गत ग्राम आलापुर नवाबगंज के राजेश कुमार शुक्ल पुत्र प्रेम नारायण के शस्त्र डीबीबीएल गन, थाना मानधाता अन्तर्गत ग्राम लाखपुर के बृजेश सिंह उर्फ चंचल सिंह पुत्र सुरेन्द्र बहादुर सिंह के रिवाल्वर, थाना लालगंज अन्तर्गत ननकू दूबे का पुरवा के राम लाल तिवारी पुत्र राम अंजोर के एसबीबीएल गन, थाना जेठवारा अन्तर्गत ग्राम लोकापुर नेवाड़ी के आशिक अली पुत्र अतर अली के राइफल, थाना हथिगंवा अन्तर्गत ग्राम बलीपुर मोहद्दीनगर के शीतला सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह के डीबीबीएल गन तथा थाना बाघराय अन्तर्गत ग्राम आई का पुरवा चकवड़ के अमरजीत यादव उर्फ अमर बहादुर यादव पुत्र राम मनोहर यादव के डीबीबीएल गन को निरस्त कर दिया है।
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा प्रसारित
Facebook Comments