हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल 01 अदद पिस्टल, 03 कारतूस व 01 मैग्जीन बरामद।
व्यवसायिक प्रतिद्वंदता में की गई थी सहज जन सेवा केन्द्र संचालक की हत्या।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 16.07.2022 की रात्रि में थाना क्षेत्र नवाबगंज के आलापुर रेलवे क्रासिंग के पास, परसई रोड पर एक युवक आलोक कुमार पाण्डेय जो कि कस्बा मानिकपुर में सहज जन सेवा केन्द्र चलाते थे, के संदिग्ध परिस्थितियों में घायल होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु भेजवाया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबंध में दिनांक 17.07.2022 को मृतक के पिता द्वारा थाना नवाबंगज पर नामजद आरोपियों के विरूद्ध, व्यवसायिक प्रतिद्वंदता में उनके पुत्र की हत्या किये जाने संबंधी तहरीर दी गई थी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 123/2022 धारा 302, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को दिये गये कड़े निर्देशों के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री रोहित मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबंगज श्री सुधीर कुमार सोनी मय टीम द्वारा उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के अन्तर्गत अभियोग में नामजद दो आरोपियों 01. तबरेज अहमद 02. जीशान अहमद को गिरफ्तार कर अभियुक्त तबरेज अहमद के कब्जे से आलाकत्ल एक अदद पिस्टल 32 बोर मय एक अदद मैग्जीन 32 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। बरामद शस्त्र/कारतूस के संबंध में थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 125/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
- तबरेज अहमद पुत्र दिलशाद अहमद उर्फ गुड्डू निवासी मोहल्ला खानगाह शरीफ गढी मानिकपुर थाना मानिकपुर, जनपद प्रतापगढ़ ।
- जीशान अहमद पुत्र दिलशाद अहमद उर्फ गुड्डू निवासी मोहल्ला खानगाह शरीफ गढी मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
बरामदगी का विवरण – आलाकत्ल, एक अदद पिस्टल 32 बोर मय एक अदद मैग्जीन 32 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर ।
पुलिस टीम का विवरण – प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सोनी मय टीम थाना नवाबगंज, जनपद प्रतापगढ़ ।