हत्या के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार (थाना कंधई)
जनपद के थाना कंधई के उ0नि0 श्री रमेश सिंह मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त के दौरान थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 453/2022 धारा 323, 504, 506, 307 भादंवि से संबंधित दो वांछित अभियुक्त 1. मो0 मेराज पुत्र मो0 शब्बीर 2. मो0 जाहिद पुत्र मो0 शब्बीर निवासीगण ईशनपुर थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्र के भरथीपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।
Facebook Comments




















