लूट व चोरी की योजना बना रहे 04 अभियुक्त अवैध तमंचा-कारतूस व मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार ( थाना लीलापुर)
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री सतपाल अंतिल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज श्री रामसूरत सोनकर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 30.11.2022 को थानाध्यक्ष लीलापुर श्री विनीत कुमार उपाध्याय मय हमराह चौकी प्रभारी मोहनगंज श्री शत्रुघ्न वर्मा मय टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चोरी व लूट करने वाले गिरोहों को थानाक्षेत्र के जेठवारा रोड भाट का पुरवा तिराहा वहद ग्राम भुवालपुर डोमीपुर के पास से 02 मोटर साइकिल सवार चार अभियुक्तों 1. अंकित सरोज पुत्र सूर्यभान सरोज नि0 ग्रा0 नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ़ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस, 2. अनिल सरोज उर्फ कुल्लू पुत्र बाबूलाल सरोज नि0 घीसा का पुरवा रेडवीर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ के पास 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 3. शहबान अली पुत्र जमील नि0 मथुरा रानीगंज थाना कोहडौर जनपद प्रतापगढ़ के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 4. अतुल सरोज पुत्र रामबहाल सरोज नि0 ग्रा0 कोरा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ को एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 अदद मिस कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त संबंध में थाना लीलापुर पर मु0अ0सं0 148/22 धारा 398,401,420,465 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । बरामदशुदा दोनों मोटर साइकिल(गलत नम्बर प्लेट के साथ) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
पूछताछ का विवरण-गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का एक गिरोह है, हम लोग आस – पास के जनपदों में अवैध असलहो को दिखाकर लूट व चोरी की घटनाएं कारित करते है । आज हम लोग पुनः इकट्ठा होकर लूट व चोरी की योजना बना रहे थे, कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –
- अंकित सरोज पुत्र सूर्यभान सरोज नि0 ग्रा0 नौहर हुसैनपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रता0 ।
- अनिल सरोज उर्फ कुल्लू पुत्र बाबूलाल सरोज नि0 घीसा का पुरवा रेडवीर थाना लीलापुर जनपद प्रता0 ।
- शहबान अली पुत्र जमील नि0 मथुरा रानीगंज थाना कोहडौर जनपद प्रता0 ।
- अतुल सरोज पुत्र रामबहाल सरोज नि0 ग्रा0 कोरा थाना कंधई जनपद प्रता0 ।
बरामदगी – 02 अदद अवैध तमंचा, 07 अदद कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल ।
पुलिस टीम –थानाध्यक्ष श्री विनीत कुमार उपाध्याय,उ0नि0 श्री शत्रुघन वर्मा चौकी प्रभारी मोहनगंज मय टीम