लखीमपुर खीरी। खराब लखीमपुर खीरी जनपद के ईसानगर थाना क्षेत्र के चहलार गांव की है जहां पर देर रात एक युवक साड़ी पहन कर महिला का भेष बना कर गांव के एक घर में चोरी करने की नियत से चला गया था घर में सो रहे लोग आहट सुन कर उठे तो इधर उधर देखने लगे तभी किसी के भागने की आवाज आई जिसके बाद ग्रामीणों ने पीछा किया चोरी करने आए युवक साड़ी पहन रखी थी जिससे उसे भागने में दिक्कत हुई ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिए महिला के भेस में युवक को देख ग्रामीणों ने युवक की जम कर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। सूत्रों की माने तो पीटने वाला युवक बार बार अपने को बख्श देने की बात करता रहा अपनी जान की दुहाई देता रहा लेकिन किसी ने एक नही सुनी उसकी बाद पिटाई करते रहे जिससे उसकी मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पिटाई करने वालो को पहचान कर गिरफ्तार कर जेल भेजेग।
























