उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सपा संरक्षक रहे मुलायम सिंह यादव के मृत्यु के बाद खाली हुई सीट पर पर 5 दिसम्बर को हुए उपचुनाव में मुलायम सिंह यादव के बहू डिम्पल यादव ने 2.88 लाख के अन्तराल से जीत दर्ज की ।
वही रामपुर में हुए उपचुनाव में सपा हार गई जब की रामपुर सपा आजम खान का गढ़ माना जाता है। रामपुर सदर सीट पर पहली बार भाजपा ने सेंध लगा ली सपा प्रत्याशी को लगभग 30 हजार के अन्तराल से हराया
खतौली विधानसभा उपचुनाव में सपा के सहयोगी दल RLD ने जीत दर्ज कर लिया है भाजपा से यह सीट जीती है।
जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मैनपुरी में लोकसभा का उपचुनाव और रामपुर की सदर सीट की विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की सीट पर साजिश के तहत कम वोटिंग करवा के सपा की हार से चर्चाओं का बाजार गर्म है। कि कही यह सपा भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का परिणाम तो नही? वही मायावती ने कहा मुस्लिम समाज को चिन्तन और समझने की जरूरत है ताकि आगे होने वाले चुनाव में धोखा न हो।