भाटापारा: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के खमरिया गांव के पास गुरुवार देर रात पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई. 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पिकअप में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे और पारिवारिक आयोजन में शामिल होने खिलोरा गांव से अर्जुनी गांव आए थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद देर रात भाटापारा पुलिस मौके पर पहुंची. घटना में दबे हुए घायलों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. भाटापारा एसडीओपी सिद्धार्थ बघेल ने घटना की पुष्टि की है.

परिवारिक कार्यक्रम के बाद सभी लोग पिकअप में सवार होकर अर्जुनी से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान रात करीब 12 बजे खमरिया में DPWS स्कूल के पास पिकअप को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए.

पारिवारिक कार्यक्रम से वापस लौटने के दौरान हादसा: हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जिसमें 4 बच्चे भी शामिल है. 10 से ज्यादा घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल और दूसरे निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 3 घायलों को रायपुर रेफर किया गया है.


इससे पहले बुधवार को बालोद जिले के खप्परवाड़ा गांव में भी भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल थे. परिवार बालोद जिले का रहने वाला था और किसी काम से रायपुर गया था. लेकिन वहां उनकी कार खराब हो गई और उन्होंने कैब की. किराए के कैब से लौटने के दौरान ये हादसा हुआ.

Facebook Comments