बहुजन समाज पार्टी की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री मायावाती ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निकाय चुनाव की घोषणा का स्वागत की और इसके साथ साथ मायावती ने मांग की कि निकाय चुनाव ईवीएम से न करा कर बैलट पेपर से कराए जाने की मांग की वह उन्होंने ने प्रयागराज मेयर के चुनाव में पूर्व सांसद अतीक अहमद के परिवार के सदस्य के चुनाव लड़ाने के अटकलों पर विराम लगा दिया उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पार्टी फिलहाल अभी उनके परिवार के किसी भी सदस्य को प्रयागराज के मेयर चुनाव में उम्मीदवार नही बनाएगी।
वही अतीक अहमद की पत्नी को मेयर का टिकट देने और बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित करने के सवाल पर उन्होंने कहा की इस मामले में गिरफ्तारी के बाद शाहिस्ता पर जो भी आरोप तथ्य सामने आयेगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नही है सब को कानून का पूरा पूरा सम्मान करना होगा।उमेश पाल हत्या कांड में शाहिस्ता परवीन का नाम आने से सब बदल गया है बहुजन समाज पार्टी अतीक अहमद के परिवार से किसी को भी टिकट नही दे रहे है।