एक शख्स ने पुलिस को शिकायत पत्र से कर आरोप लगाया था कि 6 लोगो ने उसको जमीन का फर्जी ढंग से बैनामा करा लिए जब जानकारी हुई तो उन लोगो से बात करनी चाही लेकिन कोई भी बात करने को तैयार नही था जिसके बाद शिकायत पत्र दिया और पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्रतापगढ़। जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र के पूरे नरसिंहभान निवासी अशोक कुमार। मौर्य ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दे कर जनपद के ही 6 लोगो पर धोखाधड़ी कर जमीन का बैनामा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया हैं । पीड़ित के अनुसार उसके पिता ने एक जमीन का बैनामा लिया हुआ था उसी जमीन पर आरोपी दुबारा किसी अन्य को भी धोखाधड़ी से बैनामा कर दिए हैं।
इस मामले में नगर कोतवाली में अशोक मौर्य की तहरीर के अधार पर मुनेश्वर,राजेश, तारा देवी,राम बहादुर,निवासी भगवा नगर कोतवाली,कैश मो और अंकित सिंह निवासी देवगढ़ कमासिन थाना रानीगंज पर नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।








