ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा एनकाउंटर में मारा गया इस पर 43 मुकदमें वांछित है जिसमें 6 हत्या 13 लूट सहित आदित्य राणा बिजनौर से पेशी पर वापस जा रहे लखनऊ के रास्ते शाहजहांपुर में पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार रात को पुलिस ने बुढ़नपुर के जंगलों में मुठभेड़ में आदित्य राणा को मार गिराया जिसमें पुलिस के भी 5 सिपाही जख्मी हुए
बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र के बूढ़ानपुर मार्ग पर देर रात लगभग 2 बजे पुलिस से ढाई लाख का इनामी बदमाश आदित्या राणा से मुठभेड़ हो गई जिससे में राणा सहित पांच पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस अस्पताल ले गई जहां पर डाक्टरों ने आदित्या राणा को मृत घोषित कर दिया।
आदित्य राणा पर हत्या लूट हत्या का प्रयास सहित कुल 43 मुकदमा दर्ज है। पुलिस के अनुसार 23 अगस्त 2022 को पुलिस एक मामले की सुनवाई के लिए लखनऊ जेल से उसको बिजनौर की कोर्ट में पेश करने के लिए ले आई थी वहां से लौटते समय आदित्य राणा शाहजहपुर एक एक ढाबे से पुलिस कर्मियों को चकमा दे कर फरार हो गया था।जिसके बाद से उसको प्रदेशी माफिया के साथ ढाई लाख का इनामी घोषित था।