28 पौवा शराब व बिक्री के 15590 रुपये बरामद, 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना सांगीपुर)-

जनपद के आबकारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव क्षेत्र-04 लालगंज मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थानाक्षेत्र सांगीपुर के विदेशी मदिरा की दुकान गांधीनगर, ग्राम गौहानी से एक व्यक्ति रामकिशोर पुत्र भईयाराम नि0ग्राम खेतकुरी मनभवना थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर को 14 पौवा इम्पीरियल ब्लू जल अपमिश्रित, 14 पौवा बंटी वोदका, टेट्रा पैक बिना क्यूआर कोड व 15590 रुपये बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना सांगीपुर में मु0अ0सं0 240/23 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि व धारा 60/64 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

रामकिशोर पुत्र भईयाराम नि0ग्राम खेतकुरी मनभवना थाना धम्मौर जनपद सुल्तानपुर ।

बरामदगी-
14 पौवा इम्पीरियल ब्लू जल अपमिश्रित।
14 पौवा बंटी वोदका, टेट्रा पैक बिना क्यूआर कोड ।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम- आबकारी निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार यादव क्षेत्र-04 लालगंज मय हमराह जनपद प्रतापगढ़।

Facebook Comments