बदमाशो की गोली लगने से घायल प्रधान पौत्र का प्रयागराज में चल रहा है इलाज नही दी तहरीर
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के रोहन ग्राम प्रधान के पात्र को सोमवार देर रात घर जाते समय अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था गोली लगने से प्रधान पौत्र घायल हो गया था जिसका इलाज प्रयागराज में चल रहा है प्रधान की तरफ से खबर लिखे जाने तक बदमाशों के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई थी लेकिन पुलिस लगातार हमला वालों के खोज में जुटी हुई है फिलहाल अभी तक कामयाबी नहीं मिली है
आपको बता दें रोहना की ग्राम प्रधान निर्मला देवी के पौत्र विक्रांत सिंह 30 पुत्र को सोमवार शाम करीब 8:00 बजे घर जाते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया था गोली लगने से घायल युवा के को परिजन सीएचसी ले गए जहां से डॉक्टर ने हालत नाजुक देख प्रयागराज रेफर कर दिया जहां पर युवक का इलाज चल रहा है सूत्रों के अनुसार फिलहाल अभी खतरों से बाहर है इस मामले कि किसी भी प्रकार की कोई तहरीर विक्रांत सिंह की तरफ से थाना जेठवारा मैं नहीं दी गई है लेकिन जेठवारा पुलिस लगातार बदमाशों के को चिन्हित करने में लगी हुई है








